Blog
हसदेव नदी में मिला बालक का शव, पुलिस कर रही शिनाख्ती का प्रयास जारी…

कोरबा छत्तीसगढ़ // कोरबा के हसदेव नदी एनीकेट में आज शाम लगभग शाम 4:30 बजे के आसपास एक बच्चे का शव पानी मे तैरते हुए दिखा।जिसकी जानकारी दर्री पुलिस को दी गई। जिसके बाद दर्री पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और मरचुरी में भेजा दिया। मृत बच्चे की पहचान नही हो सकी है। पुलिस बच्चे की जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर बच्चा था कहाँ का और कहाँ का रहने वाला था।आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्चे की पानी में डूबने से मौत हुई होगी।



