Blog

हेलमेट वितरण कर जागरूकता फैला रहा पुलिस विभाग, जीवन सुरक्षा का संदेश दे रहे SP रजनेश सिंह…

➡️लगभग 400 लोगो ने सिर में हेलमेट धारण कर सीपत ग्राम पंचायत में निकाली हेलमेट रैली।

➡️वाहन चालान के दौरान प्रत्येक वाहन चालक को यातायात नियमों के पालन कर सुरक्षित आवागमन हेतु अतिथियों ने दिया व्यापक संदेश।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ – जिला यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के विशेष मार्गदर्शन में लगातार यातायात नियमों के समुचित पालन करवाने एवं यातायात नियमो के प्रति सजगता लाने हेतु राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के क्रम में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम निरंतर संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 24.02.2025 को ग्राम सीपत के नवाडीह चौक में लोगों में हेलमेट के प्रति जागरूकता स्थापित करने एवं लोकहित एवं जनसेवा के साथ अति महत्वपूर्ण जीवन रक्षा के दायित्व के निर्वहन में  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-“हेलमेट वितरण अभियान” के तहत 300 से अधिक हेलमेट का वितरण किया गया।
विदित हो कि सड़क दुर्घटना में ज्यादातर मानवीय क्षति बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले बाइक सवारों/ वाहन चालकों की होती है अतः शरीर के वाइटल अंगों में सर्वाधिक प्रभावित होने वाले नाजुक अंग मस्तिष्क के सुरक्षा हेतु समस्त जनमानस को वाहन चालन के दौरान हेलमेट पहनना की अनिवार्यता को सुनिश्चित किए जाने हेतु यह कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन के दौरान कार्यक्रम के लक्ष्य को रेखांकित करते हुए जिला यातायात प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के द्वारा राष्ट्रीय, राज्य एवं जिले के सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को अति गंभीरता से रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु में कमी लाने हेतु प्रत्येक नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति प्रतिबद्धता बनाए रखने हेतु सभी से यातायात नियमों के पालन करने हेतु आवाहन किया गया एवं उपस्थित हेलमेट प्राप्तकर्ता लाभार्थियों एवं आम जनमानस को यातायात विभाग के यातायात मित्र, मितान, सखा एवं अभिन्न सहयोगी बनकर यातायात नियमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संवाहक के रूप में कार्य करने हेतु अपील किये।
सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मृत्यु युवा वर्ग युवाओं के द्वारा तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण होने के संबंध में बताते हुए यह कहा गया कि एक युवा वर्ग अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु होता है जिस पर पूरा परिवार निर्भर होता है ऐसे में अनायास, आकस्मिक, असमय एवं अनजाने में सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हो जाने से पूरा परिवार आर्थिक रूप से बिखरने की स्थिति में आ जाता है अतः यातायात नियमों के प्रति सजगता बरतना प्रत्येक व्यक्तियों की नैतिक जिम्मेदारी है।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख विजय कृष्ण पांडे के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के सड़क में वाहन चलाते समय उनके नैतिक दायित्वों का उल्लेख करते हुए कहा गया कि हर नागरिक को वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने को एक आदत के रूप में शुमार करने की आवश्यकता है क्योंकिं जीवन अनमोल है उसकी सुरक्षा स्वयं को करनी है ताकि सड़क दुर्घटनाओं के दौरान किसी भी व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु को रोक जा सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा 300 से अधिक लोगों को हेलमेट का वितरण किया गया एवं हेलमेट वितरण के दौरान उनके द्वारा जन सामान्य को हेलमेट के वितरण की व्यापक प्रयोजन को रेखांकित करते हुए कहा गया कि एक भी व्यक्ति का सड़क दुर्घटनाओं में क्षति ना हो एवं हेलमेट नहीं लगाने के कारण सड़क में किसी आकस्मिक दुर्घटना में खून का एक भी बूंद सड़क में न गिरे इस बात को हम सभी नागरिकों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक नागरिकों का दायित्व है कि सड़क में दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगावें ताकि शरीर के इस नाजुक अंग मस्तिष्क का समुचित सुरक्षा वाहन चालान के दौरान सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस बिलासपुर के द्वारा एनटीपीसी के विशेष सहयोग से सबसे उत्तम कोटि के हेलमेट का वितरण किया जा रहा है ताकि हेलमेट नहीं पहनने के कारण एक भी व्यक्ति सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से आहत न हो एवं प्रत्येक नागरिक सड़क में चलते हुए सरल, सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात के माध्यम से अपने विविध गंतव्य में सुरक्षित पहुंच सके।
कार्यक्रम के अंत में यातायात नियमों के किसी भी स्थिति में उल्लंघन नही करने और यातायात नियमों के पालन हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा उपस्थित समस्त नागरिकों को “यातायात शपथ” दिलाई गई। तत्पश्चात उपस्थित समस्त वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट लगाकर पूरे शहर में 400 से अधिक संख्या में हेलमेट रैली निकाली गई जिन्हें पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात और प्रोजेक्ट मैनेजर एन टी पी सी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अंत मे कार्यक्रम का आभार थाना प्रभारी सीपत गोपाल सत्पथी ने किया।
           

➡️उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक शिवचरण परिहार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एनटीपीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु, स्व सहायता समूह के प्रमुखगण तथा अधिकाधिक संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button