Blog
होटल जश्ने रिसॉर्ट में पार्किंग विवाद पर हिंसक झड़प, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, देखें वीडियो…

– पार्किंग स्थल को लेकर दो समूहों के बीच विवाद और हिंसा।
– घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जनता में रोष।
– पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
कोरबा छत्तीसगढ़ – कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित होटल जश्ने रिसॉर्ट में पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प ने बवाल का रूप ले लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।