11.79 लाख की दिनदहाड़े लूट निकली फर्जी, पुलिस ने चंद घंटो में किया मास्टरमाइंड को गिरफ्तार… देखें वीडियो

जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ // जिले में दिनदहाड़े 11 लाख 79 हजार 800 रुपये की लूट की सूचना ने शुक्रवार को सनसनी फैला दी। लेकिन पुलिस की सतर्कता और साइबर टीम की जांच में यह मामला पूरी तरह से फर्जी निकला।बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम पूछेली के पास हुई इस कथित लूट की सूचना गुरुवार को दीपेश देवांगन नामक युवक ने दी थी। उसने दावा किया कि यूनियन बैंक चांपा में रकम जमा करने जाते वक्त तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोककर नकदी और लैपटॉप लूट लिया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिले भर में नाकाबंदी की, साइबर सेल को जांच में लगाया और घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल की। जांच में न तो घटनास्थल से कोई लूट के साक्ष्य मिले और न ही युवक की कहानी में सच्चाई नजर आई। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर दीपेश टूट गया और कबूल किया कि उसने 11.79 लाख रुपये का गबन किया और पुलिस को गुमराह करने झूठी लूट की कहानी रची। आरोपी के घर से संपूर्ण नकद राशि और लैपटॉप भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दीपेश पर पहले से 8 लाख रुपये का कर्ज था और वह वर्ष 2018 से विभिन्न व्यापारिक लेन-देन, एकाउंटिंग और हवाला जैसे कार्यों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 217, 316(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक सागर पाठक cyber sel प्रभारी, cyber team, सहायक उप निरीक्षक विवेक सिंह, आरक्षक शाहबाज खान, प्रदीप दुबे, श्रीकांत सिंह रोहित कहरा थाना बामनंदी से सहायक उप निरीक्षक नीलमणि कुसुम का सराहनी भूमिका रही।
पुलिस की अपील:
जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह न करें। ऐसा करने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक सहित पूरी साइबर टीम और बम्हनीडीह थाना स्टाफ का अहम योगदान रहा।