2 महीने में टूटे तीन घरों के ताले, खुलासा किसी का नहीं… देखें वीडियो

महीने भर में सीएसईबी चौकी क्षेत्र के कई घरों में हो रही चोरियों के कारण पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है और इससे लोगों में डर और चिंता बढ़ रही है।
कोरबा छत्तीसगढ़ – सिविल लाइन थाना चौकी सीएसईबी क्षेत्र के पंप हाउस अटल आवास से लेकर आबकारी वेयरहाउस तक एक के बाद एक चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है एक महीने में अलग-अलग पंप हाउस क्षेत्र में तीन चोरी की घटनाएं हो चुकी है। इसमें चोरों ने आभूषण सहित कीमती सामान चुरा लिया है। पीढ़ी चोरों के कुलसी के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा है एक महीने बाद भी किसी घटना का पर्दाफाश नहीं हो सका है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ मुकदमा दर्ज कर खाना पूर्ति की जा रही है। पुलिस की ग्रस्त ना होने से चोरों का मनोबल पड़ा हुआ है।
इस संबंध में CSEB चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार चंद्राकर ने बताया कि चोरी की घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम खुलासे को लेकर छानबीन कर रही है। क्षेत्र में पुलिस की ग्रस्त बढ़ा दी गई है।
केस 1: बीती रात शिव शंकर नामक के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर नगदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। जिसकी शिकायत सीएसईबी चौकी में दर्ज कराई गई है।
केस 2: वहीं पास में ही रहने वाले अरविंद कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले जब वे परिवार सहित शादी में गए थे तभी उनके घर में चोरी की घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया। शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
केस 3: मनोज कुमार भी इन्हीं पीड़ितों में से एक है जो मार्च के महीने में चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। उनके घर से नगदी, मोबाइल और अन्य सामान चुरा कर चोर ले गए थे।
सबका यही सवाल, चोर पकड़ा गया कि नहीं, कहां तक पहुंची पुलिस इंक्वारी।