30 फीट ऊंचाई पर झूले से गिरी महिला, सेफ्टी बेल्ट खुली, लोहे को पकड कर बचाई जान…

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शनिवार रात एक महिला की जान बाल बाल बच गई. आकाश झोले पर सवार महिला की सेफ्टी बेल ढीली हो गई और वह झूले के बाक्स से गिर गई. इस दौरान उसने लोहे को कसकर पकड़ लिया. महिला करीब तीस फीट की ऊंचाई पर लटकी रही.

जिसके बाद फौरन झूले को रोका गया एक युवक झूले पर चढ़ा और महिला को बचाया. वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है. यह घटना भाटापारा के रामलीला मैदान की है.
मैदान में यस एम्यूजमेंट पार्क के नाम से मेला लगाया गया है. शनिवार शाम एक महिला आकाश झूले पर सवार हुई. पहले राउंड में ही ऊपर जाते तक सब कुछ ठीक था, जैसे ही झूला नीचे आ रहा था तभी अचानक महिला गिर गई. हालांकि उसने तुरंत झूले में लगे लोहे को पकड़ लिया.

महिला को झूले में बैठाया गया और नीचे उतारा गया
महिला को लटका देख मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. झूला आपरेटरों ने फौरन झूले को रोक दिया. फिर एक युवक झूले पर चढ़कर किसी तरह महिला को सुरक्षित बॉक्स में बैठाया.इसके बाद उसे नीचे उतारा गया. इस दौरान मेले में मौजूद लोगों की नजर महिला पर ही टिकी रहीं. ग़नीमत रही कि समय रहते झूला रोक दिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
पार्क की सुरक्षा व्यवस्था की जांच शुरू
इधर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने पार्क की सुरक्षा व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो में दिख रही महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
भाटापारा डी एसपी तारेश साहू का कहना है कि ऐसे पार्कों में सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. इससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा।



