कोरबा में सूने मकान में लाखों की चोरी, चोरों ने तिजोरी का लॉक तोड़ा, अंदर रखे लाखों के जेवरात सोने चांदी सहित हीरा किए पार…

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरों ने एक सूने मकान में धावा बोलकर तिजोरी का लॉक तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात समेत नगदी पार कर दिया। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मामला सिविल लाइन थाना रामपुर क्षेत्र का है।
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। आए दिन यहां चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। बीती रात निहारिका क्षेत्र में महाराणा प्रताप नगर स्थित एमआईजी सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने लगभग 12 से 15लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात सहित 50 हजार नगद पार कर दिया। चोरी की घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि मकान मलिक बाहर गए हए हैं और मकान पिछले एक सप्ताह से बंद है। वहीं इसके ऊपरी हिस्से में किराएदार रहते हैं जिसे चोरों ने रात में बाहर से बंद कर दिया था। सुबह किसी तरह किराएदार मकान से बाहर निकले। जब नीचे जाकर देखें तो नीचे रूम का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और अंदर का अलमारी रेक टूटा मिला इसके अलावा बेडरूम का सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना मकान मालिक और पुलिस को दी।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए जिसमें दो संदीग्ध युवक नजर आए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।




