फार्म हाउस में चल रहा था जुआ, पुलिस ने मारा छापा, 14 गिरफ्तार, लाखों की नकदी और लग्जरी गाड़ियां जब्त…

बिलासपुर छत्तीसगढ़ – ज़िले के कोटा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां फार्म हाउस में संचालित जुआ अड्डे पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। एसीसीयू और थाना कोटा की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध जुआ/सट्टा गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में कोटा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग एवं एसीसीयू प्रभारी अनुग्रह कुमार की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अजयपुर स्थित बंटी कश्यप के फार्म हाउस पर दबिश दी।
सूचना के मुताबिक बड़ी संख्या में शहर से जुआरी वहां एकत्रित होकर ताशपत्ती पर दांव लगा रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही कुछ जुआरी भाग निकले, लेकिन मौके से 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी स्थल – बंटी कश्यप का फार्म हाउस, अजयपुर
गिरफ्तार जुआरी – 14
जप्त नकद – ₹3,04,200
जब्त वाहन – 5 कार
मोबाइल – 17 नग
पकड़े गए आरोपियों के पास से 3 लाख 4 हजार 200 रुपये नगद, 17 मोबाइल फोन और 5 कारें बरामद की गईं। कारों में इनोवा, टिआगो, बलैनो, किया सेल्टॉस और ब्रेजा शामिल हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की है और अलग से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।



