जांजगीर चांपा पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि, गुम हुए 115 मोबाइल बरामद, एसपी विजय कुमार पांडे ने मालिकों को किया वापस…

जिले के मोबाइल धारक द्वारा अपनी एंड्रॉइड फोन के गुम होने की सूचना जिले के अलग-अलग थानों में दी गई थी, जिसका पता तलाश व खोजबीन साइबर सेल जांजगीर द्वारा किया गया और जांजगीर चांपा जिले के अलावा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, सक्ती और अन्य स्थानों से गुम मोबाइलों को बरामद किया गया.

जांजगीर चांपा / जांजगीर चांपा जिला पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से गुम हुए 115 मोबाइल को बरामद किया है और इन मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपा गया. इस सभी मोबाइल की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है. जांजगीर चांपा जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे ने सभी मोबाइल धारकों को मोबाइल लौटाया. मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई. सालों से गुम मोबाइल को पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे में मुस्कान झलक रही थी. उन्हें ऐसा लगा, मानो आज ही उनकी दिवाली मन गई.
15 लाख के मोबाइल बरामद आपको बता दें कि जिले के मोबाइल धारक द्वारा अपनी एंड्रॉइड फोन के गुम होने की सूचना जिले के अलग-अलग थानों में दी गई थी, जिसका पता तलाश व खोजबीन साइबर सेल जांजगीर द्वारा किया गया और जांजगीर चांपा जिले के अलावा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, सक्ती और अन्य स्थानों से गुम मोबाइलों को बरामद किया गया. ‘हमर पुलिस हमर संग’ अभियान के तहत जांजगीर चांपा जिला पुलिस ने अलग-अलग जिले से कुल 115 नग गुम मोबाइल बरामद किया, जिसकी कीमत करीबन 15 लाख रुपए है. वहीं CEIR PORTAL जो गुम मोबाईल की जानकारी के लिए भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है, इसके माध्यम से कुल 115 मोबाईल बरामद कर मोबाईल स्वामी को सुपुर्द किया गया है. मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे पर खुशी आ गई.
मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह, आरक्षक शिद्दार सिंह पैकरा, आनंद किशोर सिंह, विशाल कौशिक, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, श्रीकांत सिंह, शाहबाज अहमद, हजारीलाल मेरसा, महिला आरक्षक दिव्या सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



