रायपुर में अवैध शराब बिक्री हेतु रखने पर शंभू दीप 91 पौवा देशी मदिरा के साथ गिरफ्तार…

पूर्व में आरोपी अवैध शराब, मारपीट, नकबजनी एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जा चुका है जेल.
रायपुर छत्तीसगढ़ / थाना खमतराई पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि खमतराई अण्डर ब्रिज रेल्वे पटरी पास एक व्यक्ति बिकी हेतु अवैध रूप से शराब रखा है कि मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश देने पर एक व्यक्ति मिला जो एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में शराब रखा था नाम पता पूछने पर अपना नाम शंभु दीप पिता तुलसी दीप उम्र 45 वर्ष निवासी जागृति नगर खमतराई का होना बताया जिससे आरोपी के कब्जे से 91 पौव्वा देशी मदिरा प्लेन कीमती 9100/- रू को जप्त कर थाना खमतराई में अपराध कमांक 637/25 धारा-34 (2) आबकरी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम आरोपी/शंभु दीप पिता तुलसी दीप उम्र 45 वर्ष निवासी जागृति नगर खमतराई थाना खमतराई रायपुर।



