Blog

थैले के अन्दर मिली कटी सर और एक हाथ का मानव अवशेष, मौक़े पर पुलिस पहुंच जांच में जुटी …

कोरबा छत्तीसगढ़ – सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हाउस झोपड़ी पारा श्मशान घाट के पास पुराना फिल्टर हाउस हसदेव नदी में मछली पकड़ रहे छोटे-छोटे बच्चों को एक प्लास्टिक थैला बहते हुए मिला जिसे जिज्ञासावश बाहर निकालने पर थैली में एक मानव मुंडी मिली । सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंचे । थैला खोलकर देखा गया तो उक्त थैले में एक मुंडी जिसमें बड़े-बड़े बाल थे कलाई का एक हिस्सा तथा एक पंजा जो काले मेरून कलर की कथरी या गद्दे के कवर में लपेटा था । जिसके साथ एक समीज एवं गुलाबी रंग का टाप मिला है जिसमें  Lovely Earth Tones और कपड़े के टैग में ATHIYA लिखा है । संभवतः 1.5 से 2 माह पूर्व की घटना हो सकती है । जिला कोरिया महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर एवं कोरबा में पिछले चार पांच माह पूर्व के ऐसे गुम इंसान जिसमें गुमशुदा महिलाओं के ऐसे मामले जिनमें गुम इंसान या अपहरण के ऐसे मामले जिनमें महिला दस्तयाब नहीं हुई हो संबंधित थाना या व्यक्ति पुलिस चौकी सीएसईबी से संपर्क कर कपड़े के आधार पर मृतिका की पहचान कर सकते हैं । घटना के संबंध में मर्ग क्र. 13/25 कायम कर बाद पंचायतनामा पीएम के लिए रवाना किया गया है । कपड़े के आधार पर पता तलाश करने से महिला की पहचान हो सकती है ‌।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button