LETEST
Blog

बिलासपुर एसपी ने आम जनों के गुम हुए 220 कीमती मोबाइल लगभग पचास लाख को बरामद कर संबंधितों को सौंपा…

बिलासपुर क्षेत्र के आमजनों के गुम हुए कीमती मोबाइल को एसीसीयू( साइबर सेल) द्वारा आमजनों के गुम हुए 220 नग मोबाइल कीमती लगभग पचास लाख रुपये बरामद कर संबंधितो को सौपने का पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में चलाया चेतना अभियान के तहत वर्ष जून 2024 में भी 200 से अधिक गुम हुए मोबाइल रिकवर कर वापस किए गए थे।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ // जिले के विभिन्न थाना,चौंकी क्षेत्रों में मोबाइल घूमने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा गुम मोबाइल तलाश कर सम्बंधितों को वापस करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक।( ग्रामीण एसीसीयू) अनुज कुमार के मार्गदर्शन में एसीसीयू बिलासपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा चेतना अभियान चलाकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों सहित मध्यप्रदेश, झारखंड, ओड़िशा व महाराष्ट्र से करीब 220 नग। मोबाइल को बरामद किया गया।

जिसे आज 7 अगस्त को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा मोबाइल धारकों को वापस प्रदान किया गया। वापस किए गए मोबाइल की कीमत लगभग 50 लाख रुपए है। गुम हुए मोबाइल वापस पाने की आस छोड़ चुके व्यक्ति जब उनका मोबाइल वापस किया गया तो वे लोग काफी खुश हुए और बिलासपुर पुलिस के इस चेतना अभियान की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह सहित बिलासपुर पुलिस के सभी अधिकारी कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

र्यक्रम के दौरान एसीसीयू बिलासपुर में पदस्थ उप। निरीक्षक प्रभाकर तिवारी द्वारा वर्तमान में प्रचलित साइबर ठगी के नए प्रारूप डिजिटल अरेस्ट, सेक्स टार्सन( वीडियोकॉलिंग के माध्यम से), व्हाट्सएप की डीपी बदलकर ठगी करने, बिटकाइन, टूरिज्म प्लान के नाम पर, कस्टमर केयर के नाम पर, ऑनलाइन लोन ऐप या अन्य तरीकों से किए जाने वाले ठगी के बारे में जानकारी एवं बचने के उपाय साझा किए गए।

गुम हुए मोबाइल की बरामदगी में एसीसीयू बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक अज़हर उद्दीन,प्र.आर. आतिश पारिक, प्रशांत राठौर, प्रशांत सिंह, विकास राम, मुकेश वर्मा, सतीश भारद्वाज, नवीन एक्का, दीपक यादव व एसीसीयू की संपूर्ण टीम की महत्वपूण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page