जशपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सिलसिलेवार चोरी: रक्षाबंधन मनाने गए दस सुने मकानो से लाखों के जेवर नकदी पार…

छत्तीसगढ़ जशपुर नगर // रक्षाबंधन से एक दिन पहले चोरों ने टिकैतगंज हाउसिंग बोर्ड कालोनी में चोरों ने एक के बाद एक घरों की कुंडी तोड़कर लाखों रुपए की नगदी और सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी आशीष तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। टिकैतगंज गांव में हाउसिंग बोर्ड द्वारा सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए 6 ब्लॉक में बनाए गए मकानों में यह चोरी हुई है।
रक्षाबंधन के त्योहार के कारण कई कर्मचारी अपने पैतृक निवास गए हुए थे। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाकर शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि में यह वारदात की।
पड़ोसियों ने दी घर में चोरी की जानकारी
पीड़ित डॉ शशि भूषण ने बताया कि उनकी पत्नी पहले से ही रक्षाबंधन मनाने मायके गई थी। वे भी शुक्रवार को प्रतापपुर चले गए थे और घर में ताला लगा हुआ था। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने फोन करके चोरी की सूचना दी।

डॉ॰ भूषण के अनुसार चोरों ने अलमारी तोड़कर लगभग दो।लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवरात चुरा लिए। एक अन्य पीड़ित कृष्णकांत पैकरा ने बताया कि वे भी त्यौहार मनाने के लिए परिवार सहित बाहर गए हुए थे। चोरों ने उनके घर के प्रवेश द्वार।की कुंडी और अलमारी तोड़कर नकदी और जेवरात चुरा लिए।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था की कमी से निवासियों में डर का.माहौल है।
सिर्फ कैश और जेवर ले गए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को नहीं छुआ।

चोरी की इस बड़ी घटना के पीछे किसी गिरोह के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने घरों में रखे हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस टीवी, मोबाइल, लैपटॉप को हाथ भी नहीं लगाया।
पुलिस का अनुमान है कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पुलिस द्वारा ट्रैक कर लिए जाने के डर से उसे हाथ नहीं लगाया और सिर।्फ कैश और गहनों पर ही हाथ साफ किया। चोरी की इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने लोहा काटने वाला कटर का इस्तेमाल किया है। आरोपियों ने ताला तोडऩे की जगह कटर से दरवाजे की कुंडी को काट दिया है।

टिकेतगंज कॉलोनी में सुरक्षा नदारद
टिकेतगंज में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बनाई गई हाउसिंग बोर्ड कालोनी में सुरक्षा के नाम पर कोई ठोस इंतजाम नहीं है। 6 ब्लॉक में बने इन सरकारी क्वार्टरों में न।तो बाउंड्रीवाल है और न ही सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था है। न तो कोई चौकीदार है और न ही सुरक्षा गार्ड की तैनाती हुई है। इस घटना के बाद कॉलोनी के लोग अपनी ओर अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं।
एएसपी अनिल सोनी ने बताया, मामले की जांच चल रही है। टेक्निकल टीम को सक्रिय कर दिया गया है। आरोपियों को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।



