उषा तिवारी बनी कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी, काफी मंथन के बाद देर रात हुई प्रत्याशी की घोषणा…

कोरबा छत्तीसगढ़ – देर रात कांग्रेस महापौर ने महापौर उम्मीदवारो के नाम का ऐलान कर दिया। दस में से नौ महापौर उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई जबकि जगदलपुर नगर निगम सीट विचार विमर्श जारी हैं। उषा तिवारी को कोरबा से कांग्रेस ने काफी मंथन के बाद अपना महापौर का उम्मीदवार बनाया है।
ये है महापौर उम्मीदवार
रायपुर से दीप्ति दुबे
▪️दुर्ग से प्रेमलता साहू
▪️बिलासपुर से प्रमोद नायक
▪️राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी
▪️अंबिकापुर से अजय तिर्की
▪️रायगढ़ से जानकी काटजू
▪️कोरबा से उषा तिवारी
▪️चिरमिरी से पूर्व विधायक विनय जायसवाल
▪️धमतरी से विजय गोलछा
जैसे ही सूची जारी हुई उषा तिवारी को दनादन बधाई के फोन आने लगे, कार्यकताओं ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मुंह मीठा कराया। प्रत्याशी घोषित होने के बाद बातचीत में उषा तिवारी ने कहा मैं कांग्रेस की और पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं की आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा कर महापौर उम्मीदवार बनाया, उषा तिवारी ने कहा पार्टी ने भरोसा जताया है निश्चित रूप से उस पर खरा उतरूंगी। महापौर बनने के बाद कोशिश रहेगी की जनता के हित के हित के लिए ज्यादा से ज्यादा काम हो खास कर माताओं बहनों के लिए और भी अधिक से अधिक काम किए जायेंगे, साथ ही साथ हर वार्ड के विकास के लिए काम किए जाएंगे।