रायपुर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन: चाकूबाज, असामाजिक तत्व और शराबियों पर शिकंजा, 80 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार…

अभियान के दौरान पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर 22 से अधिक आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, 8 आरोपियों पर आबकारी एक्ट और 50 से ज्यादा असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की।
रायपुर छत्तीसगढ़ // रायपुर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए रायपुर पुलिस ने शनिवार रात से विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर 22 से अधिक आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, 8 आरोपियों पर आबकारी एक्ट और 50 से ज्यादा असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। कुल मिलाकर 80 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से धारदार/घातक चाकू और कैंची मंगाने वालों को थाने बुलाकर पूछताछ की और 8 चाकू जब्त कराए। आरोपियों को चेतावनी देकर समझाइश भी दी गई।
हर गली–चौराहे पर सख्ती
अभियान के दौरान शहर के थानों ने नाकेबंदी कर वाहनों की गहन जांच की। साथ ही भीड़भाड़ वाले और सुनसान इलाकों में पैदल पेट्रोलिंग कर गुटबाजी, अड्डेबाजी, शराब सेवन और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ा गया। पुलिस ने चारपहिया वाहनों में बैठकर शराब पीने वालों और सार्वजनिक स्थलों पर नशा करने वालों पर भी कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि रायपुर शहर में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे।



