LETEST
Blog

बगीचा में छठ घाट की ज़मीन पर विवाद तेज़, नगरवासियों ने कहा आस्था पर चोट बर्दाश्त नहीं करेंगे, उठाई निष्पक्ष जांच की मांग…

जशपुर छत्तीसगढ़ // जिले के बगीचा नगर पंचायत क्षेत्र स्थित डोड़की नदी किनारे छठ घाट की शासकीय भूमि को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को आक्रोशित नगरवासियों ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम एसडीएम प्रदीप राठिया को ज्ञापन सौंपकर त्वरित हस्तक्षेप की मांग की।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह घाट वर्षों से आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है, जहाँ छठ पर्व के अलावा गणेश प्रतिमा विसर्जन, दुर्गा पूजा, कलश यात्रा और अन्य धार्मिक अनुष्ठान होते आए हैं। नगर पंचायत द्वारा घाट तक पहुँचने हेतु सीसी रोड निर्माण, घाट का विकास और वृक्षारोपण भी कराया गया है।

लेकिन अब खसरा नंबर 346 की भूमि (कुल रकबा 2.10 एकड़) को एक व्यापारी निजी संपत्ति बताकर दावा कर रहा है। नागरिकों का आरोप है कि इस मामले में बिना उचित जाँच के ही कमिश्नर स्तर से निर्णय दे दिया गया, जिससे नगरवासियों में गहरी नाराज़गी है।पूर्व में जशपुर कलेक्टर ने नगर पंचायत के पक्ष में फैसला दिया था जिसे दूसरे पक्ष ने आयुक्त न्यायालय में अपील किया था।

छठ घाट समिति और नगरवासियों ने मांग की है कि उक्त भूमि की निष्पक्ष जांच कराई जाए और आयुक्त द्वारा दिए गए निर्णय पर रोक लगाते हुए जनता की भावनाओं के अनुरूप फैसला लिया जाए।

नागरिकों ने स्पष्ट कहा है कि यदि सरकार ने इस विवाद का समाधान जल्द नहीं किया, तो धार्मिक आस्था से जुड़े इस मुद्दे पर और बड़ा रोष फैल सकता है।वहीं छठ घाट के लिए स्थानीय नगरवासी एकजुट होकर न्याय की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page