उद्घाटन के दो दिन बाद ही बाल सुधार गृह से 4 किशोर फरार, बालको के बाद अब कोहड़िया में शिफ्ट किया गया है संस्था को…

कोरबा छत्तीसगढ़ // बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही महिला एवं बाल विकास विभाग को एक बार फिर भारी पड़ी है। पिछली बार रिस्दी से बालको में शिफ्ट किये गए बाल सुधार गृह के शुभारंभ की रात ही दो बाल अपराधी रौशनदान तोड़कर फरार हो गए थे। दो माह के भीतर ही गृह को कोहड़िया स्थित भवन में शिफ्ट कर दिया गया। यहां भी दो दिन के बाद आज सबेरे 4 बाल अपराधी फरार हो गए हैं। ये सभी जांजगीर जिले के बताये जा रहे हैं।
कोरबा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। इस विभाग के अधीन ही बाल गृहों का संचालन होता है। इनमें जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित बाल गृह, बालिका गृह एवं आश्रय गृह का संचालन NGO द्वारा किया जा रहा है, वहीं बाल सुधार (संप्रेक्षण) गृह का संचालन विभाग द्वारा ही किया जाता है। कुछ माह पूर्व ही रिस्दी में किराये के भवन में संचालित बाल सुधार गृह में भारी अव्यवस्था देखने के बाद बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा ने विभाग को कड़ा पत्र लिखकर गृह को जल्द से जल्द कहीं और शिफ्ट करने को कहा था। बता दें कि रिस्दी के इस भवन से भी कई बच्चे फरार हो चुके है और इनमें से कुछ तो अब तक पकड़ में नहीं आ सके हैं।



