जांजगीर चांपा में गौ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई: 25 मवेशी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…

जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ // पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS)के निर्देशन में जिले में पशु तस्करी करने वालो पर कार्यवाही करते हुए अंकुश लागाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं CSP कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा पशु तस्करी करने वाले के विरुद्ध मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही किया जिसमें खोखरा से उड़ीसा तरफ अवैध रूप से पशु तस्करी कर ले जाने की सूचना पर गठित रिस्पांस टीम के साथ फोरलेन मुनुद चौक के पास रेड कार्यवाही किया गया सफेद रंग के मजदा वाहन सीजी 11 एजी 1875 को रोक कर तलाशी लिए जाने पर वहां में 25 नाग गाय बछड़ा व बैल मिला इसके संबंध में वाहन चालक संजय सूर्यवंशी निवासी खोखरा से पूछताछ करने पर अवैध रूप से तस्करी करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्धधारा 4 6 10 छत्तीसगढ़ पशु संरक्षक अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पांडे, उप निरीक्षक सत्यम कुमार चौहान, प्र.आर. राजकुमार चंद्रा, आर. राजू लाठेवाल एवं रिस्पांस टीम जांजगीर तथा समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।



