खुलने लगे ‘ड्रग्स क्वीन’ के कनेक्शन, अब और होंगी गिरफ्तारियां, राजनीतिक घमासान भी शुरू…

ड्रग्स तस्करी के आरोप में रायपुर से गिरफ्तार नव्या मलिक के राज पुलिस के सामने खुलने लगे हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले और बड़े लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
रायपुर छत्तीसगढ़ // रायपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी नव्या मलिक को गिरफ्तार किया है. नव्या पर शहर के वीआईपी रोड, विधानसभा और मंदिर हसौद रोड स्थित होटलों में ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. जांच में सामने आया कि नव्या के कनेक्शन युवा नेताओं, अधिकारियों के बेटों और एक शराब कारोबारी के पुत्र से हैं.
दो मिले मिले, एक की जांच शुरू
पुलिस ने नव्या के दो मोबाइल जब्त किए हैं. इनमें से एक की फोरेंसिक जांच शुरू हो चुकी है. वहीं, दूसरे मोबाइल को जब्त करने के लिए टीम रवाना हो गई है. व्हाट्सएप चैट और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच से 600 से अधिक लोगों को ड्रग्स लेने की जानकारी मिली है. पुलिस कई और गिरफ्तारियां कर सकती है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच जारी है. जल्द ही और खुलासे होंगे.
इंटीरियर डिजाइनर बनी ड्रग तस्कर
बता दें कि नव्या मलिक 30 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर है. उसे ‘ड्रग्स क्वीन’ के नाम से जाना जाता है. ग्लैमरस लाइफस्टाइल वाली नव्या ने अपनी सुंदरता और हाई-प्रोफाइल नेटवर्क का इस्तेमाल ड्रग्स सिंडिकेट चलाने के लिए किया. वह क्लबों और बारों में ड्रग्स सप्लाई करती थी. उसके पाकिस्तान से जुड़े तारों की भी जांच हो रही है. नव्या का जन्म और पालन-पोषण रायपुर में ही हुआ, जहां उसने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया. लेकिन, जल्द ही वह ड्रग्स के काले कारोबार में उतर गई. सूत्रों के मुताबिक, उसकी दोस्ती अमीर घरानों के युवाओं से थी, जो पार्टियों में ड्रग्स लेते थे.
भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
वहीं, इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने कहा, “नव्या मलिक का रिश्ता कांग्रेस से निकला है, जो घोर आपत्तिजनक है. कांग्रेस हमेशा गलत करने वालों के साथ खड़ी होती है.” वहीं, भाजपा ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर पाकिस्तान से ड्रग्स सप्लाई गिरोह को समर्थन देने का आरोप लगाया. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ढेबर परिवार के नव्या से रिश्तों पर टिप्पणी की, कहा, “इस परिवार का रिश्ता हमेशा नशे से रहा है. कांग्रेस ने देश को बर्बाद करने का काम किया है.
कांग्रेस का पलटवार….
वहीं, आरोप के जवाब में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया, कहा, “डबल इंजन सरकार है, फिर भी कांग्रेस पर आरोप? पाकिस्तान से ड्रग्स खुले में बेचे जा रहे हैं. युवाओं को रोजगार न मिले, इसलिए ड्रग्स घोला जा रहा है. क्या गृहमंत्री का संरक्षण है? भाजपा सरकार नहीं संभाल पा रही तो छोड़ दे।



