वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान का शो रहा फ्लॉप,कार्यकर्ताओं को रोक पाने में नाकाम…

बिलासपुर छत्तीसगढ़ // कांग्रेस ने जिस धूमधाम से ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान की शुरुआत बिलासपुर से की थी, वह अभियान कांग्रेस के लिए उल्टा सिरदर्द साबित हुआ। नेताओं ने 25 हजार की भीड़ जुटाने का दावा किया था, लेकिन हकीकत में मंच के सामने आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली रह गईं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट जैसे बड़े नेताओं की मौजूदगी के बावजूद कार्यकर्ताओं ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। जब पायलट भाषण देने खड़े हुए तो महिला कार्यकर्ता तक सभा छोड़कर जाने लगीं। ऐसा लग रहा था बैठे बैठे नेताओं का इंतजार करते भीड़ ऊब सी गई है। यहां तक कि कका और बैजू भैया के भाषणों के दौरान भी सामने की कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। पायलट का संबोधन ऐसा था कि कार्यकर्ताओं को रोक पाने में नाकाम रहा। नारेबाजी तो दूर, लोग उठकर बाहर निकलते रहे। भीड़ संभालने के दावे हवा हो गए।