सक्ती निर्माणधीन मकान से तीन नग लोहे की खिड़की एवं टूल्लू पंप चोरी, एक आरोपी के साथ दो नाबालिग गिरफ्तार…

सक्ती छत्तीसगढ़ // मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विजय कुमार नामदेव ग्राम सोंठी थाना सक्ती ने थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके निर्माणाधीन मकान से 03 नग लोहे का खिडकी तथा एक नग टुल्लु पम्प को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के लिखित आवेदन पत्र पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रापुसे) एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शक्ति श्री मनीष कुंवर कुशल दिशा निर्देश पर शहर एवं आपस पास मे ग्रामीण क्षेत्र में हो रही चोरी के रोकथाम एवं प्रकरण के आरोपी की शीध्र पता तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने के निर्देशान पर पुलिस टीम सक्ती द्वारा आसपास के लोगो से, वेडिंग दुकानों, कबाडी दुकान में लगातर पतासाजी करने के दौरान ग्राम सोंठी निवासी प्रेम डेन्सिल अपने साथीयों के साथ में प्रार्थी के मकान से चोरी किया है कि सूचना पर संदेही को घेराबंदी कर पड़कर कर पुछताछ करने पर आरोपी प्रेम डेंसिल द्वारा विधी से संघर्षरत 02 बालकों के साथ मिलकर चोरी करना तथा चोरी गये मशरूका को आपास में बांट लेना बताया विधि से संघर्षरत बालकों से भी उनके परिजनो के सम्मुख पृथक – पृथक पूछताछ करने पर अपने अपने मेमोरेण्डम कथन में घटना कारित करना तथा उक्त मशरूका को आपस में बांट लेना बताने पर समक्ष गवाहों के आरोपियों के कब्जे से 03 नग लोहे का खिडकी एवं एक नग टूल्लू पंप जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी प्रेम डेंसिल एवं विधि से संघर्षरत बालकों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधि से संघर्षरत बालको का सामाजिक पृष्ठ भूमि तैयार किया गया एवं आरोपी प्रेम डेंन्सिल पिता संतोष डेन्सिल उम्र 21 वर्ष सा० ग्राम सोंठी थाना सक्ती जिला सक्ती छ०ग० को गिरफतार कर अपराध क्र. धारा 331(4),305,(ए),3(5) BNS के तहत माननीय न्यायालय सक्ती न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल, थाना प्रभारी सक्ती के नेतृत्व में सउनि राजेश यादव, प्र. आर. संजीव शर्मा, आरक्षक यादराम चन्द्रा, बृजमोहन नेताम, गौरसिंह कंवर एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।