दमकल कर्मी ने स्कूटी सवार युवती से लूटा मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार, दुकान संचालक भी बनाया गया आरोपी…

कोरबा छत्तीसगढ़ // कोरबा में एक दमकल कर्मी ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी दमकल कर्मी को गिरफ्तार कर, एक मोबाइल दुकान संचालक को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। पूरा मामला पूरा सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक।
पोड़ी बहार का रहने वाला आकाश शुक्ला नगर सेना के अधीन दमकल कर्मी है। शनिवार शाम युवती स्कूटी पर सवार होकर घंटाघर से बुधवारी होते हुए सीएसईबी चौकी की ओर आ रही थी। इस दौरान युवती स्कूटी खड़ी कर फोन पर बात कर रही थी।
तभी पल्सर बाइक पर सवार आकाश उसका मोबाइल छपट्टामार (छीनकर) फरार हो गया। जिसके बाद युवती ने तुरंत सीएसईबी चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन टेस्ट किया।

घर से पकड़ा गया आरोपी आकाश शुक्ला
घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें युवती के बताए हुलिए का युवक दमकल कर्मी ही निकला। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आकाश को उसके घर से पकड़ा और पूछताछ शुरू की। उसने दुकान संचालक धनेश्वर राठौर को मोबाइल बेचना बताया।
दमकल कर्मी शराब के नशे में था
इसके बाद पुलिस ने धनेश्वर राठौर को भी इस।मामले में आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय दमकल कर्मी आकाश शुक्ला शराब के नशे में था और वारदात को अंजाम देने के बाद पोड़ी बाहर से भागने की फिराक में भी था।
कोरबा सीएसपी भूषण इक्का ने बताया कि लूट के इस मामले में दमकल कर्मी आकाश शुक्ला और मोबाइल दुकान संचालक धनेश्वर राठौर को आरोपी बनाया गया है। मुख्य आरोपी आकाश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दुकान संचालक की तलाश सरगर्मी से जारी है।



