आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई: पुलिस ने दो बदमाशों को भेजा जेल…

दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी मारपीट के मामले हैं दर्ज, जांजी में धारदार हथियार रखकर लोगों को डराने धमकाने पर सीपत पुलिस द्वारा की गई करवाई.
बिलासपुर छत्तीसगढ़ – (थाना सीपत) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.02.2025 को शाम के समय मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम जांजी , बस स्टैंड के पास मेनरोड में दो व्यक्ति लोहे का बना धारदार चापड, खुखरी पकडा हुआ है और लहरा कर आम लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल थाना प्रभारी सीपत ने टीम गठीत कर आरोपी को पकडने के निर्देश पर घटना स्थल रवाना किया गया मुखबिर के बताये अनुसार घेरा बंदी कर पकडा गया पुछताछ करने पर अपना 01. मनीष कुर्रे उर्फ मोनू पिता हुलास राम उम्र 21 साल 02. आदर्ष राय पिता सतीष राय उम्र 26 साल दोनो निवासी निवासी अंबेडकर चैक ग्राम जांजी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग बताया जिसे गिरफ्तार किया गया है एवं एक नग लोहे का बना धारदार चापड को जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों को 25, 27 आर्म्स एक्ट के कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि भारत सिंह मरकाम, कमलफूल साहू आरक्षक अमीर अंचल, शरद साहू एवं ज्ञानेष्वर यादव का विशेष योगदान रहा।