वार्ड न. 29 के वासियों का स्नेह रहेगा बरकरार…10 साल पार्षदी के दौरान जनता के बीच रहकर सेवा का मिलेगा लाभ- डॉ गोपाल…

दो बार पार्षद रहते डॉ गोपाल ने कराये मुडापार वार्ड में करोड़ों के विकास कार्य.
वार्ड नंबर 29 मुडापार की मतदाताओं का मिल रहा डॉक्टर गोपाल को आपार जन समर्थन, मुडापार की हर गली में डॉक्टर गोपाल को भरपूर इस्नेह, प्यार और बड़े बुजुर्गों,माताओ और युवा मतदाताओं का आपार जन समर्थन…

समय की आवाज सीजी न्यूज़ की टीम ने वार्ड न. 29 मुड़ापार वार्ड की मतदाताओं से बात की तो उनका कहना था की हमें हमारे वार्ड से ही पार्षद चाहिए, ना की कोई बाहरी,वोटरों का मानना है कि हमारे वार्ड पार्षद ऐसा हो जो वार्ड की बेहतरी के लिए काम करें. वार्ड की समस्याओं को समझें और साथ ही वार्ड के नागरिकों के लिए काम करें. ऐसा नहीं हो की जो एक बार जीत जाने के बाद फिर वार्ड में मुँह ही ना दिखाएं. हम लोगों को ऐसे बाहरी पार्षद की जरूरत नहीं.

कोरबा छत्तीसगढ़ – कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 29 मुडापार वार्ड में डॉ गोपाल मतलब अपनेपन और वार्डवासियों के प्यार का नाम डॉ को अपने पूर्व 10 साल के काम पर भरपूर भरोसा है। वैसे तो डॉ गोपाल दो बार के वार्ड पार्षद के रूप में आने से पहले ही लोगों के लिए निःस्वार्थ सहयोग, वार्ड वासियों के हर दुख सुख में शामिल होना एक दैनिक दिनचर्या रही। डॉ रामगोपाल वार्ड में लोगों की हर समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता में भी रहा है। नि:स्वार्थ भावना से वार्ड वासियों की तकलीफों को दूर करने का जो पार्षद का वास्तविक दायित्व और कर्तव्य होता है उसे निभाने के बाद जनता के दरबार में जाने पर अगर कोई आरोप लांछन नहीं लगता है तो उसे यही माना जाता है कि 10 वर्षो का कार्यकाल पार्षद के रूप में हमारा बहुत अच्छा रहा। उक्त बातें कांग्रेस से 10 वर्ष तक पार्षद रहे वार्ड क्रमांक 29 मुडापार वार्ड के प्रत्याशी डॉ रामगोपाल ने कहा।
आज जब फिर वार्ड के जनता दरबार में जा रहा हूं तो मुझे किसी से आंख चुराने में या चेहरा छिपाने की जरूरत नहीं है। डॉ रामगोपाल ने पार्षद के रूप में जो जिम्मेदारी जनता ने दी थी उस विश्वास को पूरी ईमानदारी से निभाते हुए एक बार फिर से गर्व से सिर ऊंचा कर अपने लिए वोट मांगने जा रहे हैं। सही मायनों में ईमानदारी की राजनीति की असली परीक्षा जनता के दरबार में तो अभी होगी कि उन्होंने हमारे कार्य को अगर स्वीकार किया है तो निश्चित रूप से बिना किसी प्रलोभन या झांसे में आए वह हमें अपना समर्थन फिर से डॉ रामगोपाल के पक्ष में करेंगे।
डॉ रामगोपाल ने बताया कि पिछले के पिछले चुनाव मेरे लिए पार्षद के रुप मे दूसरी पारी थी पर इस 10 साल में वार्ड क्रमांक 29 मुडापार मेरे लिए एक परिवार की तरह रहा है शिकवे शिकायतें तो चलते रहेंगे पर चुनाव के इस दौर में मुझे पूरा विश्वास है कि वार्ड 29 का मेरा अपना पूरा परिवार मेरे पक्ष में अपना समर्थन देगा। क्योंकि पूर्व में मेरे द्वारा वार्ड वासियों का पूरा ध्यान रखा गया था और मेरे द्वारा वार्ड में अनेकों कार्य भी कराया गया था. जिसका लाभ आज तक मुडापार की देवतुल्य जनता को मिलता आ रहा है.
डॉ गोपाल के द्वारा पूर्व में कराए गए वार्ड में जनहितकारी कार्य पर एक नजर …..
(1) उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य
(2) मुडापार बाजार में सेड का कार्य
(3) मुंडापार दशहरा मैदान हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य
(4) बिजली की समस्याओं से मुक्त हुआ मुड़ापार. 10 नए ट्रांसफार्मर एवं केबल होने से हुकिंग खत्म
(5) मुडापार श्मशान घाट में सेड, सड़क एवं बाउंड्री वॉल का कार्य
(6) जल आवर्धन योजना से पूरे वार्ड में पाइप लाइन बिछाकर पानी सप्लाई होने से पानी की समस्या दूर हुई
(7) महंत पारा,यादव मोहल्ला, पटेल पारा,मेला राम पार्षद गली, निषादपारा,सफाई कामगार मोहल्ला, नवधा चौक, मुसलमान मोहल्ला, रतन दीवान गली, फोटो लाल चौहान मोहल्ला और चाँद सोसायटी पारा में कंक्रीटी करण सीसी रोड का निर्माण
(8) सांसद निधि से दो मंच, मोची मोहल्ला एवं मेला राम पार्षद गली और यादव मोहल्ला में नए मंच का निर्माण
(9) दो नए केंद्र का निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र संतोषी कुटी और बाजार के पास
(10) नवधा चौक से फोटो लाल चौहान गली एवं मुन्ना साहू गली में नाली निर्माण, गोपी निषाद घर के पास कलवट एवं सीसी रोड का निर्माण
(11) खेत पारा में नाली एवं सीसी रोड का निर्माण
(12) डॉक्टर केदार साहू, चांद बेगम, बिहारी मोहल्ला, चौकलाइन घर के पास पटेल पर पीपल चौक में सबमर्सिबल पंप की व्यवस्था
(13) बायपास रोड में न्यू पेट्रोल पंप से रामनगर तक बड़े नाली का निर्माण
(14) हनुमान मंदिर से भागवत साहू गली एवं अन्य स्थानों में नाली का निर्माण
(15) बिहारी मोहल्ला काली मंदिर से पटेल पारा तक नाली का निर्माण
(16) सुलभ शौचालय से मस्जिद तक एवं चाँद सोसायटी पारा में नाली का निर्माण
(17) पार्षद निधि से महंत पारा का मंच, सामुदायिक भवन का मरम्मत, नाली का निर्माण एवं पूरे स्कूल भवन में टाइल्स का कार्य कराया गया था।