Breaking: रायपुर में प्रशासन का बड़ा फैसला, अगस्त में 7 दिन बंद रहेगी नॉनवेज की दुकानें…

रायपुर में प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है, अगस्त के महीने में रायपुर में 7 दिन तक नॉनवेज की दुकानें बंद रहेगी, जबकि 15 और 16 अगस्त को लेकर भी स्पष्ट निर्देश जारी हो गए हैं.
छत्तीसगढ़ रायपुर में 15 और 16 अगस्त के साथ-साथ इस महीने में 7 दिन तक नॉनवेज बेचने पर प्रतिबंध रहेगा. रायपुर महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर यह फैसला हुआ है. क्योंकि अगस्त के महीने में राष्ट्रीय पर्व के साथ-साथ कई बड़े त्योहार भी आ रहे हैं, ऐसे में शहर में मांस-मटन बेचने पर प्रतिबंध रहेगा, वहीं महापौर की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि होटलों में मांस-मटन बेचने पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. जाएगी. रायपुर में त्योहारों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. वहीं 15 अगस्त की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में पहले ही नॉनवेज दुकानों को बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं।