CG News: कोरबा पुलिस का अनोखा अंदाज, रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों को गुलाब देकर कहा- करें यातायात नियमों का पालन… देखें वीडियो

कोरबा के सर्वमंगला चौकी पुलिस द्वारा सुरक्षित यातायात के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान जो भी बाइक सवार बिना हेलमेट दिखा उसे रोका और गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने और बाइक चलाते समय सावधानी बरतने का अनुरोध किया।
कोरबा छत्तीसगढ़ // जिले के चौकी सर्वमंगला प्रभारी विभव तिवारी अपने सहयोगियों के साथ सर्वमंगला चौंक पर सुरक्षित यातायात के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान जो भी बाइक सवार बिना हेलमेट दिखा उसे रोका और साथ में बैठे बहनों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने और कराने का व बाइक चलाते समय सावधानी बरतने का अनुरोध किया।

सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने कहा:रक्षा बंधन भाई और बहन के प्रेम का त्यौहार है, जिसमें बहन भाई के हाथों में रक्षा सूत्र बांधती है और भाई बहन की रक्षा का वचन देता है।
मगर यह ज़रूरी है कि रक्षा के वचन को पूर्ण करने के लिए भाई को सुरक्षित रहना होगा।
आज के समय में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली वृद्धि और दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की मृत्यु संख्या को देखते हुए रक्षा बंधन के पुनीत पर्व पर सर्वमंगला चौंकी पुलिस का अभियान, त्यौहार पर बहनों को ले जा रहे भाइयों पर केंद्रित रहा।
बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चला रहे भाइयों को समझाया गया कि बहनों की रक्षा का वचन तभी पूरा हो सकता है जब आप सुरक्षित हों, लेकिन बिना हेलमेट आप खुद ही सुरक्षित नहीं है।

जिले के लोगों से अपील: वाहन चालक ड्राइविंग लाइसेंस बन जाने के बाद ही आम रोड पर गाड़ी चलाए और और चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं और पैदल यात्रियों को पहले रास्ता दें। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट और अपनी लेन में गाड़ी चलाएँ। इसके अलावा सड़क किनारे गाड़ी पार्क करते समय हमेशा पार्किंग लाइट जलाएं।वाहन चालकों से दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठान, गलत साइड वाहन न चलाने, सड़क पर तेज गति से और लहलहाकर वाहन न चलाने इसके अलावा शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की गई।