CG NEWS : TI लाइन अटैच ASI सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला…

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सिटी कोतवाली प्रभारी को लाइन अटैच किया है। साथ ही एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।
बिलासपुर छत्तीसगढ़ // बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी और सिठी कोतवाली में ही सदस्य सहायक उप निरीक्षक पर कार्रवाई की गाज गिरी है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया है। वही एएसाई को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर की इस कार्रवाई की को सिटी कोतवाली पुलिस की बेहद गंभीर लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है। सिटी कोतवाली में मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कराने वाले युवक की आरोपी ने इस बात पर हत्या कर दी कि, युवक ने उसके खिलाफ FIR कराई। पुलिस पर आरोप है कि एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया।
क्या हुआ था मामला जाने
दरअसल, बिलासपुर सिटी कोतवाली में दीपक साहू नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसे गणेश रजक नामक युवक ने बेल्ट से पीटा है। दीपक की एफआईआर तो दर्ज की गई लेकिन पुलिस ने किसी प्रकार आरोपी को तलाशने गिरफ्तार करने की कोई कार्रवाई नहीं की। मामला तब बेहद गंभीर हो गया जब प्रार्थी दीपक के द्वारा एफआईआर कराए जाने की सूचना मिलने पर आरोपी गणेश रजक ने फिर से हमला किया और दीपक की हत्या कर दी।
भङ्के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह
जबकि हत्या की सूचना पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को मिली तो उन्होंने मामले को लेकर दरयाफ्त किया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह तब भड़क गए जबकि उन्हें यह पता चला कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज की लेकिन आरोपी को पकड़ने की कोशिश ही नहीं की, इससे आरोपी का मनोबल बढ़ा और उसने युवक की हत्या कर दी। भड़के कप्तान रजनेश ने मामले की जांच करने वाले ASI गजेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया। वहीं सिटी कोतवाली प्रभारी TI विवेक पांडेय को लाइन अटैच कर दिया गया। सिटी कोतवाली का प्रभार अब देवेश सिंह राठौड़ को सौंपा गया है।