Latest news
ASP बन गए संभल के सीओ अनुज चौधरी, स्पोर्ट्स कोटे वाले यूपी के इकलौते खाकीधारी जो बने अफसर साहब... CG NEWS : TI लाइन अटैच ASI सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला... KORBA NEWS:महिलाओं के गले से सोने का आभूषण लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, लूट के आभूषण बरामद... KORBA NEWS: स्कार्पियो गाड़ी से 13 किलो गांजा बरामद, साइबर सेल और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,4 आरोपी... मोबाइल बना मौत का कारण, बीच बाजार में दोस्त ने ली दोस्त की जान... कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन को 10 हज़ार से अधिक बहनों ने बाँधी स्नेह की डोर... कोरबा पुलिस ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से राखी बंधवाकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व, वृद्धजनों के साथ बाटी खुशी, स... नगर निगम कोरबा में लगभग 80 लाख  रुपए का गबन करने वाले बैंक मैनेजर सहित कैशियर गिरफ्तार... जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से गंज थाना पुलिस ने 31,270 रुपये और तास पत्ती किया जप्त... CG News: कोरबा पुलिस का अनोखा अंदाज, रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों को गुलाब देकर कहा- करें यातायात नियमों का पाल...
Blog

KORBA NEWS:महिलाओं के गले से सोने का आभूषण लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, लूट के आभूषण बरामद…

कोरबा छत्तीसगढ़ // जिले के हरदीबाजार थाना पुलिस ने महिलाओं के गले से मंगलसूत्र छीनने की तीन वारदातों का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सूरज यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटे गए सोने के गहनों को खरीदने वाले सोनार मुकेश सोनी उर्फ मोनू को भी दबोच लिया है। इस कार्रवाई से इलाके में दहशत फैलाने वाले लुटेरों पर लगाम लगाई गई है और चोरी का सामान खरीदने वालों को भी कड़ा संदेश दिया गया है।
कैसे हुईं वारदातें
हरदीबाजार थाना क्षेत्र में 5 और 6 अगस्त को तीन अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं के मंगलसूत्र लूटने की घटनाएं हुई थीं।
पहली घटना: 5 अगस्त को रेल डबरी उतरदा में एक युवक ने दुकान संचालक की पत्नी कुंजमति पटेल का मंगलसूत्र झपट लिया और फरार हो गया।
दूसरी घटना: 6 अगस्त को ग्राम बोईदा में जयकुंवर मरार के गले से मंगलसूत्र लूट लिया गया।
तीसरी घटना: उसी दिन उतरदा यात्री प्रतीक्षालय में सतरूपा मरावी को निशाना बनाया गया और उनका मंगलसूत्र छीन लिया गया।
इन तीनों घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। पीड़ित महिलाओं ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले की जांच तेज हुई।
पुलिस की जांच और आरोपी की पहचान
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी नीतीश ठाकुर और सीएसपी विमल कुमार पाठक के निर्देशन में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थलों और संभावित भागने के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में एक संदिग्ध युवक की गतिविधियां मिलीं, जिसकी पहचान सूरज यादव के रूप में हुई। 8 अगस्त को पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सूरज यादव को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सूरज ने तीनों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। उसने यह भी बताया कि लूटे गए सोने के लॉकेट और दाने उसने सोनार मुकेश सोनी उर्फ मोनू को बेच दिए थे।

बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, लूटे गए 13 सोने के लॉकेट और 4 सोने के दाने बरामद किए। इसके अलावा बेचे गए लॉकेट की रकम के रूप में 10 हजार रुपये नकद भी जब्त किए गए।
चोरी का सामान खरीदने वाले पर भी कार्रवाई
पुलिस ने सोनार मुकेश सोनी उर्फ मोनू को भी गिरफ्तार किया। उस पर चोरी के माल को खरीदने और नष्ट करने के आरोप में कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में चोरी का सामान खरीदने वाले भी कानून की नजर में बराबर के दोषी होते हैं और उन पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

न्यायिक रिमांड
दोनों आरोपियों को 9 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि सूरज यादव के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है और संभावना है कि वह अन्य वारदातों में भी शामिल रहा हो।

कोरबा पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत थाने में दें और चोरी या लूट के सामान को खरीदने से बचें। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले में हरदीबाजार थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सीसीटीवी फुटेज के जरिए की गई सटीक जांच ने न केवल वारदातों का खुलासा किया, बल्कि अपराधियों को भी जल्द पकड़ लिया। इस सफलता के बाद क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page