KORBA NEWS: डिप्टी रेंजर के घर हुई चोरी, रक्षाबंधन मनाने गांव गया था परिवार, 30 हजार नकदी और एक लाख के गहने पार…

कोरबा के सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछली रात्रि चोरी की घटना में वन विभाग के अधिकारी को 30 हजार रुपए की चपत लगी है।वही एक लाख कीमती सोने चांदी के जेवरात पार हुए है।
कोरबा छत्तीसगढ़ // जिले के सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछली रात्रि चोरी की घटना में वन विभाग के अधिकारी को 30 हजार रुपए की चपत लगी है।वही एक लाख कीमती सोने चांदी के जेवरात पार हुए है। वन अधिकारी का परिवार रक्षाबंधन मनाने के लिए गांव गया हुआ था। रात्रि को उनके मकान को चोरों ने निशाने पर लिया। सोमवार की दोपहर कोरबा वापस लौटने पर अधिकारी और उसके परिजनों को चोरी की घटना के बारे में जानकारी हुई।
सिविल लाइन थाना अंर्तगत कोरबा के कोसाबाड़ी क्षेत्र में फॉरेस्ट कॉलोनी के अंतर्गत डिप्टी रेंजर भरत राम धीवर अपने परिवार के साथ निवासरत हैं। उनके सरकारी आवास से चोरी की घटना पिछली रात हुई है।। जानकारी के अनुसार अधिकारी का परिवार रक्षाबंधन पर अवकाश में जांजगीर जिले के कोसा अपने गांव गया हुआ था। इसी दरमियान अराजक तत्वों ने ताला तोड़कर भीतर अलमारी में रखें चांदी के आभूषण नगदी रकम और अन्य सामान की चोरी कर ली। डिप्टी रेंजर को सोमवार की दोपहर इस बारे में जानकारी हुई जिस पर उन्होंने सिविल लाइन पुलिस थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डिप्टी रेंजर ने बताया कि सामने गेट का ताला लगा हुआ था। जहां ताला मुख्य सड़क के बगल दीवाल से बांधकर अंदर घुसे और ताला तोड़कर अंदर घुसने के बाद बेडरूम और एक अन्य रूम का ताला तोड़े जहां चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
इस मामले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश ठाकुर ने बताया कि डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच करवाई की जा रही है।



