Blog
KORBA NEWS: 23 हाथियों का झुंड पहुंचा झोराघाट, किसानों का फसल रौंदी, वन विभाग ने खदेड़ा…

कोरबा छत्तीसगढ़ // ग्राम पंचायत झोराघाट से कलाके ग्राम के बीच बीती रात 23 हाथियों का विशाल झुंड किसानों के खेतों में घुस आया। हाथियों ने धान सहित अन्य फसलों को उखाड़ते और रौंदते हुए भारी नुकसान पहुंचाया।
सूचना मिलते ही कटघोरा ब्लॉक जनपद अध्यक्ष झूलबाई कंवर, पति गोविंद सिंह कंवर ने तत्काल कटघोरा डीएफओ को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों के दल को खदेड़कर बांधी बांध की ओर भेज दिया।


