Nautapa 2025: सावधान! इस तारीख से शुरू होने वाला है नौतपा, 9 दिन आसमान से बरसेगी आग…

हर साल गर्मी में नौतपा के दौरान तेज गर्मी पड़ती है क्योंकि सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होता है। इस साल नौतपा 25 मई से प्रारंभ है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर नौतपा से पहले बारिश नहीं हुई तो भीषण गर्मी पड़ेगी। मान्यता है कि नौतपा में गर्मी अच्छी बारिश का संकेत है क्योंकि इससे मानसून का गर्भकाल बनता है।
कोरबा छत्तीसगढ़ – मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच एक बार फिर तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है। वातावरण में नमी बरकरार है। वातावरण में नमी की वजह से उमस भरी गर्मी लोगों बेहाल कर रही है और लोगों को पसीना छुड़ा रही है। 25 मई से नौपता प्रारंभ हो रहा है। इस बार तेज धूप नहीं, बल्कि उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल करने वाली है।
गर्मी के मौसम में हर साल नौ दिन आम जनता पर भारी गुजरते हैं। इन नौ दिन में सूर्य भगवान रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं। सूर्य की किरणे धरती पर सीधे (लंबवत) पड़ती हैं। जिस कारण उनका तापमान सर्वाधिक रहता है। इन नौ दिनों को नौतपा कहा जाता है।
इस वर्ष यह नौतपा 25 मई से प्रारंभ है। इस वर्ष मई में अधितकम तापमान 40.6 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसके चलते मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार ये नौ दिन भारी गुजरने वाले हैं। उनका कहना है कि अगर इन नौ दिनों से पहले वर्षा नहीं हुई तो नौतपा आग उगलेगा।जिसके चलते लोग पूरे दिन उसम भरी गर्मी से जूझना पड़ेगा।
हिंदू मान्यता के अनुसार, भगवान सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा प्रारंभ हो जाता है। नौतपा के दौरान सूर्य की लंबवत किरणें धरती पर पड़ती हैं, सूर्य भगवान रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए आते हैं। जिसके शुरुआती नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि यदि इन नौ दिनों में बारिश न हो और ठंडी हवा न चले तो बरसात अच्छी होती है।