LETEST
Blog

थाना उरगा पुलिस द्वारा पावर सप्लाई लाईन एल्युमिनियम केबल तार को चोरी करने वाले 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…

अवैध कारोबार: कबाड़ सामान खरीदने की आड़ में खपा रहे चोरी की समान राताखार के कबाड़ी मुकेश साहू उर्फ़ बरबटी के कबाड़ दुकान से चोरी के अल्युमिनियम तार माल बरामद किया गया. मुकेश साहू के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के कबाड़ खरीदने के मामले में कई मामले दर्ज है और पुलिस के द्वारा करवाई भी की गई थी।

कोरबा छत्तीसगढ़ / पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अति० पुलिस अधीक्षक नितिन ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार मीना, नगर पुलिस अधीक्षक भुषण एक्का के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी उरगा राजेश तिवारी के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में सप्लाई लाईन एल्युमिनियम केबल तार चोरी करने वालों पर उरगा पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है। इसी तारतम्य में उरगा पुलिस के द्वारा दिनांक 24.03.2025 को रात्रि 20:50 बजे प्रार्थी मणीकांत झा पिता देवेन्द्र प्रसाद झा उम्र 50 वर्ष साकिन अडानी पावर प्लांट पताढी का डीप्टी जीएम के लिखित आवेदन पत्र कंपनी के तरफ से पावर सप्लाई के लिए टावर लगाकर सप्लाई लाईन एल्युमिनियम केबल तार लगाया गया है जिसे कुछ अज्ञात चोरो के द्वारा 08.03.2025 को रात्रि में लगभग 100 मीटर एल्युमिनियम तार को चोरी कर ले गए है तथा चार किलो मीटर तार को काट कर गिरा दिया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जो विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी जो दिनांक 05.06.2025 को मुखबीर की सूचना मिली की उक्त कनकी से चोरी एल्युमिनियम तार कोरबा सीतामणी निवासी प्रभुराज पटेल अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करके सुखराम पटेल सूरज कुमार वर्मा को बेच कर अफरा तफरी किए है तथा कुछ माल को राताखार के मुकेश साहू के कबाडी दुकान में बेंच दिये है जिसकी सूचना पर हमराह स्टाफ को लेजाकर मुखबीर द्वारा बताए गए आरोपियो को थाना तलब कर लाया तथा घटना के सबंध में पूछताछ किया गया। आरोपियों से एल्युमिनियम तारा लगभग 2 किवंटल जप्त किया गया है। प्रभुराज पटेल से घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा एस CG 12 4070 को उसके पोखरीपारा इमलीडुग्गु घर के बाड़ी से जप्त किया गया है। आरोपियों के द्वारा माल को चोरी करना एवं बिक्री करना खरीदी करने के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

अप.क. 86/2025 धारा 303 (2), 317 (2),3 (5) बीएनएस

नाम आरोपीगण

01. प्रभुराज पटेल पिता दुलारसाय पटेल उम्र 26 वर्ष साकिन ईमलीडुग्गु सीतामणी थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.)

2. सुखराम पटेल पिता श्री मंगल राम पटेल उम्र 35 वर्ष निवास विकास नगर सीतामणी थाना कोतवाली जिला कोरबा

3. राजेश कुमार उपध्याय पिता मनहरण लाल उपध्याय उम्र 48 वर्ष निवासी राताखार अटल आवास क्वाटर नं. 117 थाना कोतवाली जिला कोरबा

4. सूरज कुमार वर्मा पिता शत्रुहन वर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी मिशन रोड कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर सायबर सेल की टीम उप निरीक्षक अजय सोनवानी, प्र.आर. गुनाराम सिन्हा, आर. सुशील यादव, आर. आलोक टोप्पो, एवं उप निरीक्षक राजेश तिवारी थाना प्रभारी उरगा, सउनि परमेश्वर गुप्ता, प्र.आर407 बसन्त भैना, प्र.आर. 187 रामू कूर्मी, आर.52 नितेश तिवारी, आर. 103 विरेन्द्र अनंत, सैनिक चंद्रपाल पाटल, सान्तनु राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page