Latest news
नीलकंठ कंपनी ने भाड़े पर लाए बाउंसरों से भू विस्थापितों को धमकाया, कंपनी में बाहरी लोगों की रोज हो रही है भर्त... ऐतमानगर समूह जल प्रदाय योजना का सचिव कैसर अब्दुल हक ने किया निरीक्षण... जय हिरामण छ़त्री मछुआ सहकारी समिति के संचालक मण्डल सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी... प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) अजगरबहार  को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत... प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकनीपाली एवं कटघोरा को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र... जिला खनिज न्यास मद से जिले  के स्वास्थ्य केन्द्रों में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्य... छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर घर में ही दफनाए शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा... पार्षद वर्षा दिनेश वैष्णव ने किया भूमि पूजन: वार्ड क्र.27 में पांच लाख की लागत से लगाई जाएगी पेवर ब्लॉक... घुमने निकली नाबालिग के साथ गैंगरेप,16 साल की लड़की को दरिंदों ने बनाया शिकार... नकली ब्रेसलेट देकर महिला ने उड़ाया लाखों का सोना, व्यापारियों में मचा हड़कंप...
Blog

स्वच्छता के नाम परएसईसीएल में भ्रष्टाचार, जनता को सफाई के नाम पर लग रहा चूना…

कोरबा में एसीसीएल की कॉलोनियां गंदगी से पटी हुई हैं. इन कॉलोनियों की साफ सफाई के लिए लाखों रुपए का टेंडर किया जाता है. लेकिन सफाई के लिए जो पैसा खर्च होता है, उससे सफाई न होकर क्या हो रहा है ये कोई नहीं जानता, हकीकत ये है कि कालोनिया गंदगी से भरी हुई हैं.

सुभाष ब्लॉक अय्यप्पा मंदिर का मेन रोड

छत्तीसगढ़ कोरबा / कोरबा क्षेत्र में नगर निगम के अलावा कोल इंडिया भी सफाई के लिए करोड़ों रुपए खर्च करता है. लेकिन क्या इस खर्च का फायदा लोगों को हो रहा है, समय की आवाज सीजी न्यूज़ ने जब इस हकीकत को जानना चाहा तो सच्चाई सामने आ गई. क्योंकि कोरबा के जो वार्ड एसईसीएल के अंतर्गत आते हैं वहां सफाई सिर्फ कागजों में हो रही है, एसईसीएल कॉलोनियों में टेंडर निकालकर करोड़ों रुपये का बंदरबांट किया जा रहा है.

सुभाष ब्लॉक कालोनी निवासी मनहरन पटेल

ठेकेदारी प्रथा में कचरा मैनेजमेंट कहाँ.

एसईसीएल ठेकेदारी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए साफ सफाई का जिम्मा प्राइवेट हाथों को सौंपा है. स्वच्छता का दंभ भरने वाली कोल इंडिया के कॉलोनियों में नालियां बजबजबजा रही है. गंदगी के कारण चौक चौराहे पटे पड़े हैं. जब स्वच्छता अभियान के कार्य को लेकर धरातल पर इसकी रिपोर्टिंग की गई तो पता चला कि स्वच्छता कार्य सिर्फ कागजों में होता है. ऐसा लग रहा है मानो बिल लगाकर स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपये का सिविल विभाग से आरंभ कर लिया जाता है. लेकिन सफाई के लिए विभागों ने अपनी आँखों मूंद ली हैं.

काली बाड़ी चौक मेन रोड

कौन है गंदगी का जिम्मेदार.

इसे ठेकेदार की मनमानी कहें या एसईसीएल अफसरों की मिलीभगत, क्योंकि बिना दो कारणों के एसईसीएल की कॉलोनियाँ इतनी गंदी नहीं हो सकती है. एक और स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी ओर जिनके सिर पर कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी है. वो ही दूसरी फिराक में व्यस्त है, एसईसीएल कालोनियों में पसरी गंदगी के कारण लोग कई तरह की बिमारियों का शिकार हो रहे हैं. लेकिन अफसर से जब भी इस बारे में सवाल पूछे जाते हैं तो मुंह में ताला लग जाता है,

मुडापार मेन रोड
एसईसीएल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पिछे मुड़ापार

इस बारे में जब कोरबा एरिया के एसओ सिविल अधिकारी नीलगिरि पटेल से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कर सफाई करवाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page