Blog

हाईफाई जुआ : होटल के कमरे में लाखों का दाव , पकड़े गए 10
रसूखदार,3,50,300 रूपये व 52 पत्ती ताश की गड्डी सहित प्लास्टिक क्वाईन 350 नग को जप्त कर जुआरियों पर कार्रवाई…

होटल ईस्ट पार्क के रूम नम्बर 405 मे जुआ खेलने वालो पर बिलासपुर पुलिस का करवाई ,किशोर कुमार गवलानी के द्वारा होटल के रूम को बुक कराकर खेल रहे थे लाखों रूपयो के हार जीत का दांव,मौके पर रूम नंबर 405 में 10 जुआडियान तास के पत्तो के अतिरिक्त प्लास्टिक क्वाईन (टोकन) का कर रहे थे उपयोग।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा जिले मे जुआ, सटटा के अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने के संबंध मे विशेष अभियान चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेद्र जायसवाल के मार्गदर्शन पर आज दिनॉक 19.01.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली की होटल ईस्ट पार्क के रूम नम्बर 405 में जुआ खेल रहे है इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय सबाद्रा (भा.पु.से.), सुमीत धोत्रे (भा.पु.से.),एवं थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा रात्रि करीब 21.30 बजे होटल ईस्ट पार्क में जाकर रेड कार्यवाही किया गया जो 10 जुआडियान सहित होटल मैनेजर याशीर ईकबाल को पकड़े जो तास के पत्तो से रूपये का हार जीत का दांव लगाकर कट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे तथा प्लास्टिक क्वाईन (टोकन)का उपयोग कर रहे थे। फड एवं कब्जे से कुल जुमला रकम 3,50,300 रूपये व 52 पत्ती ताश की गड्डी एवं प्लास्टिक क्वाईन 350 नग को जप्त किया गया, जुवाडियानों का कृत्य 3(2) 4 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम का पाये जाने से जुआडियों एवं होटल ईस्ट पार्क के मैनेजर के विरूध्द कार्यवाही की गई है।

नाम जुआडियान

01 तेजश्वर वर्मा पिता रामाधार वर्मा उम्र 41 साल साकिन अशोक नगर सरकंडा

02 किशोर कुमार पिता स्व वी दास उम्र 57 साल साकिन चकरभाठा बोदरी रायपुर रोड

03 रमेश अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल उम्र 68 साल साकिन साकेत अपार्टमेंट अग्रेसन चौक

04 सुनील कुमार पिता स्व. आर के अग्रवाल उम्र 57 साल साकिन चाटीडीह सरकडा

05 पारूल राय पिता आर के राय उम्र 38 साल साकिन  27 खोली सिविल लाईन

06 हरवंश लाल पिता स्व. एमआर अजवानी उम्र 74 साल साकिन दयालबंद बिलासपुर

07 शारदा मिश्रा पिता एस के मिश्रा उम्र 60 साल साकिन मंगला चौक थाना सिविल लाईन

08 याशीर ईकबाल पिता कमलाउद्वीन उम्र 50 साल साकिन परिजात हाईट सिविल लाईन

09 केशव प्रसाद लहरे पिता श्री रथराम उम्र 50 साल साकिन रामालाइफ सकरी

10 प्रशांत नारग पिता स्व. मनोहर लाल उम्र 43 साल साकिन 27 खोली सिविल लाईन

11 राजेद्र कुमार पिता श्री एम पी अग्रवाल उम्र 65 साल साकिन शुभम विहार सिविल लाईन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button